RAIGARH ACCIDENT

RAIGARH ACCIDENT: 2 बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत, बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Featured जुर्म

 

RAIGARH ACCIDENT:रायगढ़। सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जूटमिल थाना पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई, जहां उनका उपचार जारी है.

RAIGARH ACCIDENT:जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात जूटमिल के ग्राम गढ़उमरिया से सुखदेव पोबिया(उम्र 27 साल), पत्नी रीमा पोबिया (उम्र 26 साल), उनकी पांच वर्षीय भतीजी कुहू सिदार और पड़ोसी खेमराज (उम्र 14 साल) के साथ झलमला में मड़ाई मेला देखने जा रहा था. इस दौरान NH-49 ओडिशा मार्ग पर ग्राम मिडमिडा के पास झलमला से आ रही मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में टक्कर इतनी जोरदार हुई की दोनों बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवार छिटककर सड़क पर जा गिरे और मौके पर चीख पुकार मच गई.

RAIGARH ACCIDENT:हादसे में बाइक चला रहे सुखदेव पोबिया, भतीजी कुहू और दूसरी बाइक में सवार एक अन्य ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने मृतक सुखदेव की पत्नी रीमा और पड़ोसी खेमराज सहित तीन को उपचार के लिये भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.