Raigarh Axis Bank Robbery

Raigarh Axis Bank Robbery: रायगढ़ एक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट, नकाबपोश लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

Featured जुर्म ट्रेंडिंग राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

रायगढ़। Raigarh Axis Bank Robbery: फिल्म की तर्ज पर एक्सिस बैंक के मैनेजर से करोड़ों रुपये की लूट की वारदात हुई है। मंगलनवार लगभग नौ बजे बैक के अंदर नकाबपोश घुसकर लुटेरे ने बैंक के मैनेजर पर चाकू से वार किया और रुपये लूटकर भाग गया। कितनी राशि गई है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। त्योहारी सीजन होने से राशि के लाखों में होने की चर्चा है। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी और टीआई, साइबर सेल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

Raigarh Axis Bank Robbery: घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी करते हुए अपराधियों की पतासाजी शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में कुछ सीसीटीवी कैमरा के तकनीकी दिक्कतों के चलते बंद होने की बात सामने आई है। रायगढ़ एक्सिस बैंक में लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है।