RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और धारदार चाकू के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना खमतराई क्षेत्र का मामला

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा धारदार चाकू के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रांवाभाठा बंजारी नगर पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ दोपहिया वाहन सवार 02 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा गया।

RAIPUR CRIME: आरोपियों के कब्जे से 236 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं 01 नग धारदार चाकू जब्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को भी जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 50,000/- रुपए है। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 236/24 धारा 22ख नारकोटिक एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी-

01. रिक्की उर्फ विकास नायक पिता बैकुण्ठ नायक उम्र 30 वर्ष साकिन श्रीनगर खमतराई रायपुर

02. मोनू उर्फ रमेश देवदास पिता किशन देवदास उम्र-23 वर्ष साकिन झारखण्ड बस्ती डब्ल्यूआरएस कालोनी खमतराई।

RAIPUR CRIME:कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह थाना प्रभारी खमतराई, निरीक्षक परेश पाण्डेय प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि शंकर लाल धु्रव, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, आर. आशीष राजपूत, अविनाश देवांगन, हिमांशु राठौड़ तथा थाना खमतराई से उनि रमाशंकर तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।