Raipur Crime

Raipur Crime: नकबजनी, चोरी व लूट के 8 मामलों का खुलासा, दो नागालिक समेत 9 गिरफ्तार, इन क्षेत्रों में दिए थे वारदात को अंजाम…

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

Raipur Crime: रायपुर। रायपुर पुलिस की थाना देवेन्द्र नगर, गुढ़ियारी, खरोरा, न्यू राजेन्द्र नगर, आरंग एवं धरसींवा के नकबजनी, चोरी व लूट के 8 मामलों का खुलासा किया है। 3 अंतर्राज्यीय शातिर नकबजन व विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक सहित 9 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

Raipur Crime: हीरे के आभूषण सहित सोना 470 ग्राम, चांदी 600 ग्राम, नगद रकम लगभग 9 लाख रुपए सहित लगभग 60 लाख रुपए का मशरूका बरामद किए गए है। वर्ष 2023 के थाना कोतवाली के नकबजनी के केस में फरार आरोपी उडीसा निवासी शातिर नकबजन सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया पर 1 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है ।आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया ने चोरी की सोने के जेवरातों को छिपाने हेतु अपने घर में सुरंग बना रखा था।

 

 

 

Raipur Crime: सागर मध्य-प्रदेश से गिरफ्तार पन्ना निवासी शातिर नकबजन संजय चौरसिया उर्फ संजू पर मध्य-प्रदेश के जिला सागर, पन्ना, दमोह, सतना के थानों में आधा दर्जन से अधिक नकबजनी के प्रकरण दर्ज है।

Raipur Crime: हजारों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के विश्लेषण व तकनीकी विश्लेषण, पुराने नकबजनों के तरीका वारदात के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया। रायपुर पुलिस की 2 टीमों ने मध्य-प्रदेश व उडीसा में आरोपियों की पतासाजी हेतु कैम्प किया।

 

 

 

Raipur Crime: थाना देवेन्द्र नगर एवं गुढ़ियारी

Raipur Crime: 01.थाना देवेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 180/24 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 21.04.24 को कोई अज्ञात चोर प्रार्थी बजरंग लाल करनानी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें नगदी रकम, सोने-चांदी के जेवरात एवं विदेशी मुद्रा को चोरी कर ले गया था।

 

 

 

Raipur Crime: 02. थाना देवेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 160/24 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 11.04.24 से 13.04.24 के मध्य कोई अज्ञात चोर प्रार्थी अजीत कुमार मिश्रा के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें नगदी रकम, सोने-चांदी के जेवरात एवं हाथ घड़ी को चोरी कर ले गया था।

Raipur Crime: 03. थाना गुढ़ियारी के अपराध क्रमांक 260/24 धारा 379 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 02.0424 को कोई अज्ञात चोर प्रार्थी वैष्णव पनिका की होण्डा ड्रीम युगा मोटर सायकल को गुढ़ियारी क्षेत्र से चोरी कर ले गया था।

Raipur Crime: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा संबंधित थानों की संयुक्त टीमों द्वारा प्रकरण में घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त शातिर नकबजन आरोपी लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया एवं सुनील सोना उर्फ बिलवा को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

Raipur Crime: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उडीसा से चोरी करने रायपुर आते थे तथा रायपुर में मोटर सायकल चोरी करते थे तथा चोरी की उसी मोटर सायकल में घुम – घुम कर सूने मकान की तलाश कर उसकी रेकी करते थे तथा मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

Raipur Crime: दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 23 तोला, चांदी के जेवरात वजनी लगभग 400 ग्राम, नगदी रकम 3,00,000/- रुपए तथा 01 नग मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 30 लाख रुपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध उक्त अपराधों में कार्यवाही किया गया।

Raipur Crime: आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा वर्ष 2023 में थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 452/23 धारा 457, 380, 34, 411 भादवि. में फरार चल रहा है, इस प्रकरण में भी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Raipur Crime: आरोपी लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया एवं सुनील सोना उर्फ बिलवा शातिर नकबजन है जिनके विरूद्ध रायपुर, महासमुंद सहित अन्य राज्यों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है जिनमें दोनों आरोपी पूर्व में जेल निरूद्ध रह चुके हैै।

Raipur Crime: गिरफ्तार आरोपी – 01. लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया पिता जाटिया छुरा उम्र 40 साल निवासी ग्राम लीम पारा पतरापाली थाना मुर्री बहाल जिला बलांगीर उड़ीसा।

Raipur Crime: 02.सुनील सोना उर्फ बिलवा पिता स्व. बुडू सोना उम्र 38 साल निवासी ग्राम दहेली थाना सिंदेकला बोगोमुण्डा जिला बलांगीर उडीसा।

Raipur Crime: थाना न्यू राजेन्द्र नगर

Raipur Crime: थाना न्यू राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 22/24 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 01.05..24 से 08.05.24 के मध्य कोई अज्ञात चोर प्रार्थी सुनील धुप्पड़ के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें नगदी रकम एवं सोने-चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया था।

Raipur Crime: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त प्रार्थी के घर मे काम करने वाले माली चेतन लाल साहू को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

Raipur Crime: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह विगत 01 वर्ष से प्रार्थी के घर में माली का काम रहा है तथा उसने चोरी करने की योजना बनायी थी एवं रेकी करता था। दिनांक घटना को आरोपी मौका पाकर प्रार्थी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Raipur Crime: आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 24 तोला, चांदी के जेवरात वजनी लगभग 200 ग्राम, नगदी रकम 2,26,571/- रुपए जुमला कीमती लगभग 28 लाख रुपए तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन जप्त करने के साथ ही आरोपी के बैंक खाता में जमा 3,50,000/- रुपए फ्रीज कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Raipur Crime: गिरफ्तार आरोपी – चेतन लाल साहू पिता प्रहलाद साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम चिंगरौद पोस्ट बमहनी थाना व जिला महासमुंद। हाल पता – चण्डी चौक के आगे राम मंदिर पास फुण्डहर थाना तेलीबांधा रायपुर।

Raipur Crime: थाना खरोरा

Raipur Crime: *01. थाना खरोरा के अपराध क्रमांक 268/24 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 13.04.24 को कोई अज्ञात चोर प्रार्थी गौरव अग्रवाल के दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें नगदी रकम एवं सी.सी.डी.व्ही. का डी.व्ही.आर. को चोरी कर ले गया था।

Raipur Crime: 02. थाना खरोरा के अपराध क्रमांक 269/24 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 13.04.24 को अज्ञात चोर प्रार्थी पीयूष कोकरिया के दुकान सुमित बाजार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखें नगदी रकम को चोरी कर ले गया था।

Raipur Crime: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त पन्ना निवासी शातिर नकबजन आरोपी संजय चौरसिया उर्फ संजू को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

Raipur Crime: आरोपी मूलत: पन्ना म.प्र. का निवासी है, जो शातिर नकबजन है। आरोपी म.प्र. के अलग – अलग जिलों के कई थानों से चोरी/नकबजनी के दर्जनों प्रकरणों को अंजाम दे चुका है, जिनमें वह जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी नगदी रकम 35,000 रुपए जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।

Raipur Crime: गिरफ्तार आरोपी – संजय चौरसिया उर्फ संजू पिता सुदामा चौरसिया उम्र 38 साल निवासी ग्राम मोहन्द्रा बस स्टैण्ड के पास थाना सेमरिया जिला पन्ना (म.प्र.)।

Raipur Crime: थाना धरसींवा

Raipur Crime: थाना धरसींवा के अपराध क्रमांक 290/24 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 11.05.24 को कोई अज्ञात चोर प्रार्थी सूरज कुमार देवांगन के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें नगदी रकम एवं सोने-चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया था।

Raipur Crime: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 70,000/- रुपए जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Raipur Crime: थाना आरंग

Raipur Crime: थाना आरंग के अपराध क्रमांक 368/2024 धारा 394, 34, भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में दिनांक 10.05.24 को स्कूटी सवार 03 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी साहिल कुर्रे को पैदल जाते समय रोककर अपने पास रखें चाकू व हाथ मुक्का से मारपीट कर नगदी रकम 500 रुपए लूट कर ले गये थे।

Raipur Crime: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना आरंग पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर प्रकरण में संलिप्त आरोपी अर्श खान, युगल एवं मयंक निवासी मठपुरैना रायपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से लूट की नगदी रकम 500 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त चाकू व दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरणों को सुलझाने एवं मशरूका की बरामदी में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट सहित समस्त थानों के अधिकारी/कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।