RAIPUR CRIME: Bangladeshi couple living illegally in Raipur arrested, fake documents and passports also recovered

RAIPUR CRIME : रायपुर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी दंपत्ति गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज और पासपोर्ट भी बरामद

Uncategorized

RAIPUR CRIME : रायपुर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी दंपत्ति गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज और पासपोर्ट भी बरामद

RAIPUR CRIME : रायपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरम नगर इलाके में अवैध रूप से निवासरत बांग्लादेशी दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। दंपत्ति ने फर्जी मार्कशीट, पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कर भारत में पिछले 16 वर्षों से अवैधानिक रूप से निवास कर रहे थे।

RAIPUR CRIME : गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोह. दिलावर (49 वर्ष) और उसकी पत्नी परवीन बेगम (44 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलतः बांग्लादेश के मुंशीगंज जिले के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, दिलावर खान रायपुर में ठेला लगाकर जीवन यापन कर रहा था। पुलिस को जब सूचना मिली कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रायपुर में रह रहे हैं, तब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई।

RAIPUR CRIME : पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिलावर पहले अकेले भारत आया और दो साल बाद अपनी पत्नी और बच्ची को भी रायपुर ले आया। इन्होंने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भारतीय पासपोर्ट बनवाए और सरकारी पहचान पत्र भी तैयार कराए। इनके कब्जे से मोबाइल फोन, फर्जी पासपोर्ट, मार्कशीट, आधार कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

RAIPUR CRIME : दिलावर द्वारा प्रस्तुत आठवीं कक्षा की मार्कशीट में जन्मतिथि 1975 अंकित है, जबकि मार्कशीट वर्ष 2009-2010 की है, जिससे स्पष्ट होता है कि दस्तावेज फर्जी हैं। मोबाइल फोन में बांग्लादेश के कई नंबर भी मिले हैं, जिससे यह पुष्टि हुई कि उनका संपर्क अभी भी वहां के लोगों से बना हुआ है।

RAIPUR CRIME : पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 437/25 के तहत भारतीय दंड संहिता और पासपोर्ट अधिनियम सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही, उनसे जुड़े अन्य संदिग्धों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

RAIPUR CRIME : गिरफ्तार आरोपी

1. मोह. दिलावर पिता स्व. मोहम्मद सलीम (49), निवासी ग्राम मुख्तारपुर, जिला मुंशीगंज, बांग्लादेश
2. परवीन बेगम पति मोह. दिलावर (44), निवासी ग्राम मुख्तारपुर, जिला मुंशीगंज, बांग्लादेश