RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: गोंदवारा बिजली ऑफिस के पास एक व्यक्ति का मिला शव, चेहरे पर चोट के निशान….हत्या या कुछ और…पीएम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज…

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। थाना खमतराई क्षेत्र से बड़ी खबर है। एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति के चेहरे पर चोट के निशान है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

RAIPUR CRIME: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को सूचना मिला कि गोंदवारा बिजली ऑफिस के पास एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल किया गया। जांच के दौरान अज्ञात पुरुष के सर व चेहरे में चोट के निशान है। बताया जा रहा है कि लाश के खून भी मिला है और खून बहा है।

 

RAIPUR CRIME: पुलिस का दावा है कि शव व घटना स्थल के निरीक्षण पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रथम दृष्त्या हत्या करना प्रतीत हो रहा है। अज्ञात व्यक्ति के हाथ में हिन्दी व अंग्रेजी में गणेश नाम लिखा है। प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात मृत व्यक्ति की पहचान व आरोपियों कि पतासाजी की जा रही है। फिलहाल इस मामले में खमतराई पुलिस जांच कर रही है।

 

 

READ MORE: Old Coin : पलट सकती है किस्मत, ये है 5 रुपए का जादुई सिक्का, कमा सकते हैं इतने लाख, सिर्फ करना होगा ये काम