Raipur Crime: Four accused including a lawyer couple arrested in the case of murder of a client, the body was put in a trolley bag and thrown in a deserted area**

Raipur Crime : क्लाइंट की हत्या के मामले में वकील दंपति सहित चार आरोपी गिरफ्तार, शव को ट्रॉली बैग में डालकर सुनसान इलाके में फेंका**

Featured जुर्म

Raipur Crime : क्लाइंट की हत्या के मामले में वकील दंपति सहित चार आरोपी गिरफ्तार, शव को ट्रॉली बैग में डालकर सुनसान इलाके में फेंका**

Raipur Crime :रायपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है, जहां पेशे से वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा ने मिलकर अपने क्लाइंट किशोर पैकरा की हत्या कर दी। हत्या का कारण 30 लाख रुपये की रकम थी, जिसे आरोपी वकील ने अपने निजी हित में खर्च कर दिया था और मृतक लगातार पैसे वापस मांग रहा था।

Raipur Crime :मामला डी.डी. नगर थाना क्षेत्र के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी का है, जहां आरोपियों ने किराए के मकान में 21 जून को किशोर पैकरा की गला दबाकर और चाकू से हमला कर हत्या की। हत्या के बाद आरोपी दंपति ने शव को ट्रॉली बैग में डाला, उस पर सीमेंट छिड़का और फिर बैग को एक टिन पेटी में बंद कर सुनसान स्थान पर फेंक दिया।

Raipur Crime :इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश तब हुआ जब 23 जून को वंडरलैंड वाटर पार्क के पीछे डिपरापारा नाला के पास एक लावारिस पेटी से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची डी.डी. नगर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने जब पेटी खोली, तो अंदर एक लाल रंग की ट्रॉली बैग में एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई।

Raipur Crime :घटना की गंभीरता को देखते हुए रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जांच तेज की गई। घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए। फुटेज से पता चला कि एक अल्टो कार से तीन पुरुष और एक महिला एक बड़ी पेटी लेकर निकले थे। कार नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने हत्या के लिए दिल्ली भागने से पहले सारी योजना तैयार की थी। फर्जी आधार कार्ड से कार खरीदी, किराए का कमरा लिया और शव को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बनाई।

Raipur Crime :आरोपी अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की पूरी योजना कबूल की। पुलिस ने उनके दो साथियों, विनय यदु और सूर्यकांत यदु को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने शव ठिकाने लगाने में मदद की थी।

Raipur Crime :पुलिस ने आरोपियों के पास से अल्टो कार, दो दोपहिया वाहन और पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं। घटना स्थल से फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। चारों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238क, 61(2), 3(5) के तहत हत्या, साक्ष्य मिटाने और साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Raipur Crime :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस केस को सुलझाने वाली टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है। रायपुर पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच की बदौलत इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश हुआ और आरोपी कानून के शिकंजे में आ गए।