raipur crime

RAIPUR CRIME: मंडी निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा, दो फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा…इतने लाख का किए थे ठगी…

जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगी करने वाले 2 फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंडी निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर राजनांदगांव निवासी प्रार्थी को अपना शिकार बनाये थे।

RAIPUR CRIME: आरोपियों ने अपनी पहचान बड़े अधिकारियों से होना बताकर प्रार्थी को अपने झांसे में लिये थे। आरोपियों ने प्रार्थी से 8,15,000/- रुपए की ठगी किये थे। प्रकरण में पूर्व में आरोपी अशोक सोनी एवं राजकुमार पटेल को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

RAIPUR CRIME: आरोपी अंशुल कुमार सोनी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। पूछताछ में आरोपी अंशुल सोनी द्वारा अपने साथी हल्धर वर्मा के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम देना बताया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 370/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी

01.अंशुल कुमार सोनी पिता भुनेश्वर प्रसाद सोनी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बिशनपुर तहसील व थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़।

02हल्धर वर्मा पिता तुलसी राम वर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम साबर पोस्ट सेल थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार।