RAIPUR CRIME: Raipur police recovered and handed over 250 lost mobile phones, worth around 50 lakh rupees

RAIPUR CRIME : रायपुर पुलिस ने गुम हुए 250 मोबाइल फोन बरामद कर किए सुपुर्द, कीमत करीब 50 लाख रुपए

Featured जुर्म

RAIPUR CRIME : रायपुर पुलिस ने गुम हुए 250 मोबाइल फोन बरामद कर किए सुपुर्द, कीमत करीब 50 लाख रुपए

RAIPUR CRIME : रायपुर। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने एक बार फिर सराहनीय काम करते हुए करीब 50 लाख रुपये कीमत के 250 गुम हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिए। यह बरामदगी विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों—उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार सहित अन्य क्षेत्रों से मोबाइल ट्रेस कर बरामद किए गए।

RAIPUR CRIME : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर साइबर यूनिट और थानों की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण और विभिन्न राज्यों की पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। टीम ने पाया कि कई गुम मोबाइल वर्तमान में अन्य लोगों द्वारा उपयोग किए जा रहे थे, जिन्हें संपर्क कर या पुलिस समन्वय के ज़रिए वापस मंगाया गया।

RAIPUR CRIME : इस साल अब तक रायपुर पुलिस द्वारा 550 गुम मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये है। आज 5 अगस्त को 250 मोबाइल फोन उनके मालिकों को साइबर सेल परिसर में वितरित किए गए।

RAIPUR CRIME : रायपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो तुरंत [www.ceir.gov.in](http://www.ceir.gov.in) पोर्टल पर जानकारी साझा करें और पास के थाने या साइबर सेल से संपर्क करें। साथ ही किसी लावारिस या संदिग्ध मोबाइल मिलने पर उसे तुरंत साइबर सेल, सिविल लाइन रायपुर में जमा कराने की अपील की गई है। मोबाइल फोन लौटाने वाले को सम्मानित किया जाएगा। रायपुर पुलिस का यह अभियान न सिर्फ तकनीकी दक्षता का प्रमाण है, बल्कि जनता के भरोसे को भी और मजबूत करता है।