RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: भनपुरी में मचाया आतंक, अब 19 आरोपी सलाखों के पीछे, मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को दिया था अंजाम

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। थाना खमतराई क्षेत्र में मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 19 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी विपिन मिश्रा निवासी भनपुरी दर्री तालाब खमतराई ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 जनवरी की रात्रि उसके एवं प्रवीण सिंह के साथ पुरानी विवाद को लेकर पंकज कुशवाहा, सुनील साहनी व उनके अन्य साथियों द्वारा मारपीट कर बोतल से सिर पर वार कर चोट पहुंचाया गया था तथा दोनों पक्षों द्वारा थाना में आपसी समझौता भी किया गया था।

RAIPUR CRIME: समझौता पश्चात भी दूसरे दिन प्रात: भनपुरी में पंकज कुशवाहा व करीब 25-30 युवकों द्वारा उत्पात मचाते हुए 04 वाहनों को तोड़-फोड़ कर क्षति पहुंचाया गया तथा प्रार्थी सहित मोहल्ले में निवासरत अन्य लोगों के साथ गाली गलौच व मारपीट किया गया।

RAIPUR CRIME: प्रार्थी के घर में भी तोड़फोड़ कर उसे जान से मारने की धमकी दिये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 24/24 धारा 294, 506 (बी) 323, 427, 452, 147 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

RAIPUR CRIME: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के अन्य लोगों से पूछताछ कर प्रकरण में 19 आरोपियों को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर उक्त घटना को अंजाम देना तथा प्रार्थी को मारने के उद्देश्य से अपने पास धारदार हथियार लेकर जाना बताया गया।

RAIPUR CRIME: जिस पर सभी 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग धारदार हथियार जप्त कर प्रकरण में धारा 148, 149 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी

01. पंकज कुशवाहा पिता स्व० धरमराज कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी आजाद चौक बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।

02. सुनील निषाद उर्फ सुनील साहनी पिता जयप्रकाश निषाद 26 वर्ष निवासी शक्तिपारा उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर।

03. अमित कुमार राय पिता देवेन्द्र राय उम्र 28 वर्ष निवासी गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।

04. भूपेन्द्र पाल पिता अजय पाल उम्र 25 वर्ष निवासी दाउबाड़ अछोली बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।

05. मूलचंद निषाद पिता विश्वनाथ निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अछोली थाना उरला जिला रायपुर।

06. खिलेश्वर निषाद पिता पूनाराम निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी बाजार चौक अछोली थाना डरला जिला रायपुर।

07. मोहर्रम अली पिता मुनब्बर अली उम्र 21 वर्ष निवासी गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।

08. दीपक साहू पिता जगदीश साहू उम्र 25 वर्ष निवासी व्यास तालाब बीरगांव थाना उरला
जिला रायपुर।

09. राजा यादव पिता विष्णु यादव उम्र 25 वर्ष निवासी अछोली बाजार थाना उरला जिला
रायपुर

10. ताबिस अली पिता हमीद अली उम्र 20 वर्ष निवासी गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।

11. राजीव दिवान पिता रमेश दीवान उम्र 26 वर्ष निवासी बजरंग नगर उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर।

12. सारिक अली पिता कासिम अली उम्र 20 वर्ष निवासी गाजी नगर मस्जिद के पास थाना उरला जिला रायपुर।

13. भगत यादव पिता राजू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी शक्तिपारा उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर।

14. प्रदुम पवार पिता उमाशंकर पवार उम्र 24 वर्ष निवासी मां परमेश्वरी नगर बीरगांव थाना
उरला जिला रायपुर।

15. मुदस्सर खान पिता हफीज खान उम्र 20 वर्ष निवासी गाजी नगर बड़ी मस्जिद के पास गाजी नगर बीरगावं थाना उरला जिला रायपुर।

16. मोह0 आफताब पिता अब्दुल जफ्फार उम्र 23 वर्ष निवासी शुकवारी बाजार बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।

17. अजय तिवारी पिता सुरेन्द्र तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी गांजीनगर बीरगांव थाना उरला
जिला रायपुर।

18. प्रसंग तिवारी पिता किशोर तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जमघट पो० पहंदा थाना बेरला जिला बेमेतरा हाल जागृति नगर उरकुरा वार्ड 18 थाना खमतराई जिला रायपुर।

19. मोह०जुबेर पिता मोह०असफाक उम्र 22 वर्ष निवासी गाजीनगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।