RAIPUR NEWS

RAIPUR NEWS: पीएम मोदी की सभा में जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, इन सामानों को ले जाने पर लगा बैन… पकड़े जाने पर….

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR NEWS: रायपुर। 7 जुलाई यानि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर प्रवास पर रहेंगे। साईंस कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर प्रशासन-पुलिस प्रशान से ताकत झोक दी है। सुरक्षा को लेकर दो हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

 

 

 

READ MORE: Bhupesh Cabinet: भूपेश कैबिनेट में बड़ा फैसला, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पेंशन को लेकर भी बड़ा ऐलान, शिक्षक भर्ती में छूट, पढ़िए महत्वपूर्ण घोषणा

 

 

 

RAIPUR NEWS: वहीं कार्यक्रम स्थल में आमजन को अपने साथ निम्न सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है। इस ग्राउंड में बीजेपी कार्यकर्ताओंऔर आम नागरिकों को बारिश और तेज धूप से बचाने के लिये 3 बड़े वॉटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं। बीजेपी ने आम सभा में डेढ़ लाख लोगों के जुटने का दावा किया है। मुख्य मंच और डोम में बैठक व्यवस्था की तैयारी अंतिम चरण पर चल रही है।

 

 

READ MORE: CG employees: अनियमित कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश, जॉइनिंग के एक साल बाद ही नौकरी से हटाया

 

 

RAIPUR NEWS: -ये समान रहेंगी प्रतिबंधित

बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।

माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, इत्यादि अग्नि सामग्री।

चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, आॅलपिन, पेचकस, पलाश एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।

पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री।

खाने पीेने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि।

 

 

READ MORE: RAIPUR NEWS: पीएम मोदी की सभा में जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, इन सामानों को ले जाने पर लगा बैन… पकड़े जाने पर….