RAIPUR NEWS: रायपुर। प्रीति रोड लाईन्स लक्ष्मी धर्मकांटा के पीछे गोंदवारा रायपुरमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का आज आयोजन किया गया। इस असवर पर अखंड रामचरित मानस पाठ एवं संगीतमय भजन तथा महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
RAIPUR NEWS: बता दें कि आज शनिवार को अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। वहीं 3 मार्च को अखंड रामचरित मानस पाठ आयोजन दोपहर 1 बजे संपन्न होगा। इसके साथ ही संगीतमय भजन संध्या का आयोजन संध्या शाम 6 बजे किया जाएगा। भजन संध्या के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
RAIPUR NEWS: यह आयोजन प्रीति रोड लार्इंन्स के संचालक सुरेश कुमार साहू द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन प्रीति रोड लार्इंन्स लक्ष्मी धर्मकांटा के पीछे गोंदवारा रिंग रोड नंबर -2 रायपुर में किया जा रहा है।