Samsung Galaxy A05s 5G: नए लुक के साथ लॉन्च हुआ Samsung का यह धांसू फोन, कैमरा क्वालिटी के आगे DSLR भी है फेल

Featured टेक्नोलॉजी

 

Samsung Galaxy A05s 5G: सैमसंग कंपनी हमेशा से ही लोगों की पसंद रही है भारत को छोड़कर बाकी सभी देशों में तो सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोन की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है।भारत में भी सैमसंग कंपनी (Samsung Company) भारतीय लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है। इसी वजह से हर साल सैमसंग कंपनी भारत में भी एक से बढ़कर एक धांसू फोन को लॉन्च करती रहती है।

Samsung Galaxy A05s 5G: वैसे तो यह दक्षिण कोरिया कंपनी (South Korea Company) है लेकिन भारतीय बाजार में इसने अपना वर्चस्व बनाया हुआ है।दिवाली से पहले इस कंपनी ने बहुत बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने अपने सबसे धांसू फोन Samsung Galaxy A05s 5G को नए वेरिएंट के अंदर मार्केट में लॉन्च किया है।

 

Samsung Galaxy A05s 5G: Samsung Galaxy A05s 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A05s 5G: Samsung Galaxy A05s 6.71 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन वॉटर ड्रॉप स्टाइल (Water Drop Style) नोच के साथ आता है। वही आपको 13 मेगापिक्सल (Megapixel) का स्टाइलिश सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है। जब इस फोन को लांच किया गया था उसे समय यह 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ था लेकिन अब कंपनी ने इसको बढ़कर 6GB रैम और 128 बीबी का स्टोरेज कर दिया।

Samsung Galaxy A05s 5G: यह फोन One UI Core एडिशन के साथ आता है जिससे आपको सिक्योरिटी update मिलते रहेंगे। सैमसंग गैलेक्सी ए05एस (Samsung Galaxy A05s ) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है हेडसेट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिल जाते है। फोन के अंदर 5000mAh की दमदार बैटरी है, जो 25 वाट के फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है।

 

Samsung Galaxy A05s 5G: Samsung Galaxy A05s 5G phone की कीमत

Samsung Galaxy A05s 5G: फोन दो वेरिएंट के अंदर मार्केट में अवेलेबल है। पहले वेरिएंट 4GB राम 128GB स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत 13499 रुपए है। इसका दूसरा वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत 14,999 है।