Sex Racket: Sex racket busted: prostitution was going on under the guise of a spa centre, 5 accused arrested, objectionable items also recovered

Sex Racket : Sex Racket का भंडाफोड़ : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 5 आरोपी गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान भी बरामद

Featured जुर्म

Sex Racket : Sex Racket का भंडाफोड़ : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 5 आरोपी गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान भी बरामद

Sex Racket : दुर्ग. स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का दुर्ग पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश देकर संचालिका समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिला और दो पुरुष शाामिल हैं। माैके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। मुख्य आरोपी स्पा सेंटर का मालिक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामला सुपेला थाना इलाके के नेहरू नगर का है।

Sex Racket : पुलिस को सूचना मिली थी कि ‘द ग्रीन डे स्पा’ में अनैतिक गतिविधियां चल रही है। पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश देकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल, 1 लेनोवो टैब, आधार कार्ड, 8 डायरी, 4 रजिस्टर, टाइपशुदा मोबाइल नंबरों की सूची, 600 रुपए कैश और 4 आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे।

Sex Racket : गिरफ्तार आरोपी

संध्या कुमारी (34), स्पा सेंटर संचालिका, निवासी सुपेला
अरविंद यादव (30) ग्राहक, निवासी सुपेला
आदित्य सिंह (29) ग्राहक, निवासी सुपेला
जैनम खातून टेली कॉलर, निवासी सुपेला
योगिता गंधर्व (23) टेली कॉलर, निवासी सुपेला