रायपुर। शासकीय प्राथमिक शाला भनपुरी में शासन के निदेर्शानुसार क्रियात्मक कौशल के विकास के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शाला के प्रधान पाठक किरण सिंह, संकुल समन्वयक आकाश जोशी, शाला के शिक्षक तोरन दास रात्रे, अनिरुद्ध धीवर, एवं लगभग 30 बच्चे उपस्थित हुए थे।
समर कैम्प में बच्चों को अलग-अलग विधाओं में जैसे – ड्राइंग, पेंटिंग, मैडिटेशन, योग, डांस, गायन, खेलकूद आदि विधाओं को सिखाया जा रहा है।