इलेक्ट्रिक कारों को लेकर आमतौर पर लोगों की धारणा रहती है कि वो स्पीड के मामले में नॉर्मल इंजन वाली कारों के मुकाबले स्लो होंगे.

लेकिन हाल ही में एक इलेक्ट्रिक कार ने अपनी तूफानी रफ्तार से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

जापानी कंपनी Aspark द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक हापरकार Owl EV को एक इतालवी रेस ड्राइवर ने इस कदर दौड़ाया कि,

इस कार ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं,इस हापरकार Owl EV कार की रफ्तार देख हर कोई हैरान है.

रेस ड्राइवर ग्यूसेप कार्टिया ने 23 मई को यूके में एलविंगटन एयरफील्ड में इस इलेक्ट्रिक हाइपरकार को चलाया था.

Owl EV के आठ-मील के लिए 309.027 किलोमीटर प्रति घंटे और क्वार्टर-मील के लिए 318.857 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाकर नए रिकॉर्ड बना

कार्टिया ने "एक इलेक्ट्रिक कार द्वारा 8 मील से जाएदा और "एक इलेक्ट्रिक कार द्वारा एक चौथाई मील से अधिक की सबसे तेज औसत गति" का विश्व रिकॉर्ड बनाया

हालांकि एस्पार्क आउल हाइपरकार को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार महज 1.72 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है,

इसकी अधिकतम रफ्तार 260 मील प्रति घंटे या413 किमी/घंटा है ,सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार लगभग 250 मील की रेंज देने में सक्षम है.

200kW की क्षमता के फास्ट चार्जर से इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है.