बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म "सत्य प्रेम की कथा" के रिलीज़ के लिए काफी एक्ससिटेड है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म "सत्य प्रेम की कथा" के रिलीज़ के लिए काफी एक्ससिटेड है।
कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था,अब मेकर्स ने फिल्म के रिलीज से पहले इसके चार गाने भी रिलीज कर दिए हैं.
कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था,अब मेकर्स ने फिल्म के रिलीज से पहले इसके चार गाने भी रिलीज कर दिए हैं.
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने 'पसूरी' गाना 26 जून यानिकि आज रिलीज हो जायेगा।
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने 'पसूरी' गाना 26 जून यानिकि आज रिलीज हो जायेगा।
"पसूरी' गाना कार्तिक आर्यन और अरिजीत सिंह की टीम-अप को दर्शाता है।बता दे यह फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून, 2023 को रिलीज होने वाली है।
"पसूरी' गाना कार्तिक आर्यन और अरिजीत सिंह की टीम-अप को दर्शाता है।बता दे यह फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून, 2023 को रिलीज होने वाली है।
दरअसल, पसूरी एक पाकिस्तानी सॉन्ग है, जिसे अली सेठी और शाय गिल ने आवाज दी है
दरअसल, पसूरी एक पाकिस्तानी सॉन्ग है, जिसे अली सेठी और शाय गिल ने आवाज दी है
ये गाना पिछले साल रिलीज हुआ था जो देखते ही देखते हर तरफ छा गया है,अब तक इस गाने को 593 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है
ये गाना पिछले साल रिलीज हुआ था जो देखते ही देखते हर तरफ छा गया है,अब तक इस गाने को 593 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है
'पसूरी' के रिमेक की खबर सुनकर फ़ैन्स को ज़्यादा खुशी नहीं हुई. सोशल मीडिया पर दोनों देशों के लोग एक हो गए और मेकर्स को जमकर सुनाया.
'पसूरी' के रिमेक की खबर सुनकर फ़ैन्स को ज़्यादा खुशी नहीं हुई. सोशल मीडिया पर दोनों देशों के लोग एक हो गए और मेकर्स को जमकर सुनाया.
इससे पाकिस्तानी यूजर्स नाखुश नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर कई पाकिस्तानी यूजर्स इस खबर को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
इससे पाकिस्तानी यूजर्स नाखुश नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर कई पाकिस्तानी यूजर्स इस खबर को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “चलो जी हमारे एक और फेमस गाने पसूरी का बे़ड़ा गरक करने की तैयारी शुरू कर दी पड़ोसियों ने.
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “चलो जी हमारे एक और फेमस गाने पसूरी का बे़ड़ा गरक करने की तैयारी शुरू कर दी पड़ोसियों ने.
हमारे गानों का पीछा छोड़ दो बॉलीवुड वालों.” यूजर ने आगे लिखा, “पसूरी के बेड़ा गरक वर्जन का इंतजार करो.”
हमारे गानों का पीछा छोड़ दो बॉलीवुड वालों.” यूजर ने आगे लिखा, “पसूरी के बेड़ा गरक वर्जन का इंतजार करो.”
ALSO READ
ALSO READ