Red Section Separator

बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के प्यार से ज्यादा उनकी नोक झोक देखने को मिली बीबी शो में कपल खास नहीं कर पाया.

Red Section Separator

वहीं एविक्शन के बाद ऐश्वर्या ने नील संग अपने रिश्ते पर बात की एक्ट्रेस कहना है वो रियलिटी शो में रियल थीं.उन्हें सलमान खान से भी एक शिकायत है.

Red Section Separator

जब पिंकविला से बातचीत में ऐश्वर्या ने कहा कि वो और नील एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं और क्यों उनका ये साइड शो में नहीं दिखाया गया.

Red Section Separator

वहीं ऐश्वर्या शर्मा कहती हैं- 100 अच्छाइयों में एक बुराई हो तो उसपर ज्यादा फोकस किया जाता है साथ ही लोग ऐसा करते हैं.

Red Section Separator

इसके अलावा ''सलमान सर ने वो एक चीज कॉल आउट नहीं की, कि हम दोनों शो में ऑरिजनल थे और तुम सही जा रही है ,तुम समझ गई हो.''

Red Section Separator

जब वीकेंड का वार में सलमान ने नील के प्रति उनके बिहेवियर के लिए फटकारा और कहा अगर ऐसा चलता रहा तो उनका रिश्ता टॉक्सिक हो जाएगा.

Red Section Separator

बता दे कि बिग बॉस में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट अक्सर लड़ते रहते थे जहां कपल को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था.

Red Section Separator

बिग बॉस हाउस में दोनों की कोई खास केमिस्ट्री नहीं दिखी थी.इसलिए शो से ऐश्वर्या पहले एविक्ट हो गई थीं. फिर नील भट्ट हुए.