YouTube

आशीष विद्यार्थी ने कुछ वक्त पहले ही  रुपाली बरुआ दूसरा से ब्याह रचाया है. आशीष ने  शादी की है.

YouTube

इसके बाद दोनों हनीमून के लिए सिंगापुर गए थे. वहीं अब फिर से दोनों घूमते फिरते नजर आए.

YouTube

कपल इन दिनों बाली में है और वहां की ग्रीनरी और नेचर को एंजॉय कर रहे हैं.

YouTube

आशीष विद्यार्थी की पत्नी रुपाली बरुआ संग एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों वादियों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं.

YouTube

रुपाली और आशीष दोनों अपने हैप्पी प्लेस को काफी एंजॉय करते दिख रहे हैं. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम से फैंस के साथ ये फोटो खुद शेयर की है.

YouTube

जिसमें रुपाली ने लिखा- ग्लोरी ऑफ टुगैदरनेस .आशीष विद्यार्थी के इस पोस्ट पर फैंस लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

YouTube

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'अल्लाह आप दोनों को खुश रखे बहुत सारी दुआएं।' वहीं कई फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है।

YouTube

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपको हम बहुत अच्छा एक्टर मानते थे लेकिन आपने ये ठीक नहीं किया'।

ALSO READ

ALSO READ