भारतीयों में फॉरेन ट्रिप के लिए सबसे लोकप्रिय हैं ये 8 देश,  नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

कोविड के बाद ट्रैवल इंडस्ट्री एक बार फिर शबाब पर है. भारत के लोग भी घूमने के मामले में काफी आगे हैं और महामारी के बाद घूमने का ट्रेंड काफी बढ़ा है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़े बताते हैं कि इस वित्त वर्ष भारतीयों ने फॉरेन ट्रिप पर 12,500 करोड़ खर्च किए.

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी 'मेक माई ट्रिप' ने हाल ही में एक रिपोर्ट,  How India Travels Abroad' प्रकाशित की है

जिसमें बताया गया है भारतीय फॉरेन ट्रिप के लिए सबसे अधिक किन 8 देशों के बारे में सर्च कर रहे हैं.

यह ट्रैवल ट्रेंड जून 2023 से मई 2024 के बीच का है. इस लिस्ट में जिस देश ने टॉप किया है, उसका नाम सुनकर शायद आपको यकीन न हो.

लिस्ट में कजाकिस्तान ने टॉप किया है यानी भारतीय ट्रैवलिंग के लिए सबसे अधिक कजाकिस्तान को सर्च कर रहे हैं. इसके बाद अजरबैजान और भूटान का स्थान है.