Yellow Browser

श्रद्धा कपूर का दिखा देसी लुक, मैरून साड़ी और अजरख ब्लाउज में बिखेरी खूबसूरती

Yellow Browser

श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' के प्रमोशन में हर जगह बिजी है और धूम भी मचा रही है

Yellow Browser

एक्ट्रेस लगातार प्रमोशन कर रहीं और आपने स्टाइल, फैशन से लोगों को हमेशा की तरह इम्प्रेस कर रही है

Yellow Browser

आपको बता दें की एक्ट्रेस ने हाल ही में मैरून रंग की अजरख साड़ी में अपनी खूबसूरत का जलवा बिखेरते देखा गया.

Yellow Browser

वहीँ श्रद्धा की साटन जॉर्जेट साड़ी पर हाथ से सीक्वेंस का काम किया गया था. साड़ी में लगे सीक्वेंस और ब्लू-मैरून कटिंग वाला बॉर्डर ने इसे लुक दिया.

Yellow Browser

एक्ट्रेस अपने लुक को पूरा करने के लिए साड़ी को अजरख-प्रिंटेड वी-नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया,उनके ब्लाउज पर सीक्वेंस की डिटेलिंग है, जिसे कारीगरों ने हाथ से किया है.

Yellow Browser

आपको बता दें की नित्या बजाज ब्रांड की इस साड़ी की कीमत 48,500 रुपये है.श्रद्धा ने अपने लुक को शानदार गोल्डन फ्लोरल चोकर नेकलेस,नोज रिंग, मैचिंग स्टेटमेंट ईयररिंग्स, अंगूठियां और हाई हील्स के साथ पूरा किया.

Yellow Browser

उनके लुक को हाइलाइट करने का काम उनके लंबे और घने बाल कर रहे हैं, जो उन्हें मनमोहक रूप दे रहे हैं. श्रद्धा ने अपने लुक को न्यूड लिपस्टिक, शिमरी आईशैडो और स्मोकी आइज के साथ कंप्लीट किया.