आपको बता दें की नित्या बजाज ब्रांड की इस साड़ी की कीमत 48,500 रुपये है.श्रद्धा ने अपने लुक को शानदार गोल्डन फ्लोरल चोकर नेकलेस,नोज रिंग, मैचिंग स्टेटमेंट ईयररिंग्स, अंगूठियां और हाई हील्स के साथ पूरा किया.
उनके लुक को हाइलाइट करने का काम उनके लंबे और घने बाल कर रहे हैं, जो उन्हें मनमोहक रूप दे रहे हैं. श्रद्धा ने अपने लुक को न्यूड लिपस्टिक, शिमरी आईशैडो और स्मोकी आइज के साथ कंप्लीट किया.