Heart

कैनेडियन सिंगर and रैपर एपी ढिल्लों के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने हर किसी को दहला दिया है.

Heart

लॉरेंस बिश्नोई ग्रूप के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली, गैंगस्टर ने अपने पोस्ट में एपी के एक गाने का जिक्र किया है, जिसमें सलमान खान भी हैं.

Heart

वहीं रोहित गोदारा के मुताबिक एपी सलमान खान के साथ उस गाने में खूब गैंगस्टर वाली फील ले रहे थे और नाच गा रहे थे जिसपर उनका गुस्सा भड़का.

Heart

इस पोस्ट में लिखा गया- ये बड़ी फीलिंग ले रहा है. सलमान खान को गाने में लेके. तेरे घर पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके.

Heart

आगे कहा की अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ. अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे.

Heart

जी हाँ तो आपको बता दें, ये गाना था- ओल्ड मनी. जो कि तकरीबन तीन हफ्ते पहले रिलीज हुआ था. और जबरदस्त हिट भी हुआ.

Heart

ओल्ड मनी गाने को यूट्यूब पर 1.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. फैंस के लिए एपी और सलमान का कोलैबोरेशन किसी ट्रीट से कम नहीं है.

Heart

यहां सलमान खान दबंग गैंगस्टर बने हैं तो वहीं एपी ढिल्लों उनके खास, छोटे भाई समान हैं. गाने में खूब गोलियां चली हैं जो पूरी 90s की फील देती है.