कैनेडियन सिंगर and रैपर एपी ढिल्लों के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने हर किसी को दहला दिया है.
लॉरेंस बिश्नोई ग्रूप के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली, गैंगस्टर ने अपने पोस्ट में एपी के एक गाने का जिक्र किया है, जिसमें सलमान खान भी हैं.
वहीं रोहित गोदारा के मुताबिक एपी सलमान खान के साथ उस गाने में खूब गैंगस्टर वाली फील ले रहे थे और नाच गा रहे थे जिसपर उनका गुस्सा भड़का.
इस पोस्ट में लिखा गया- ये बड़ी फीलिंग ले रहा है. सलमान खान को गाने में लेके. तेरे घर पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके.
आगे कहा की अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ. अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे.
जी हाँ तो आपको बता दें, ये गाना था- ओल्ड मनी. जो कि तकरीबन तीन हफ्ते पहले रिलीज हुआ था. और जबरदस्त हिट भी हुआ.
ओल्ड मनी गाने को यूट्यूब पर 1.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. फैंस के लिए एपी और सलमान का कोलैबोरेशन किसी ट्रीट से कम नहीं है.
यहां सलमान खान दबंग गैंगस्टर बने हैं तो वहीं एपी ढिल्लों उनके खास, छोटे भाई समान हैं. गाने में खूब गोलियां चली हैं जो पूरी 90s की फील देती है.