जी हाँ आपको बता दें की आपकी फेवरेट गुल्की को प्यार हो गया है.टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में उन्होंने अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया है, एक्ट्रेस कहती हैं- डेटिंग एप पर मुझे मेरा प्यार मिल गया है.
'हालांकि, लोगों ने मुझे इसके लिए मना किया था, लेकिन फिर मैंने Try किया. सोचा अगर कुछ गलत हुआ, तो बोल दूंगी कि फेक प्रोफाइल है.''पर सच कहूं तो उसके साथ मैं इमोशनली बहुत सेक्योर फील करती हूं.
वही गुल्की प्यार में हैं, ये तो कंफर्म कर दिया, लेकिन शादी कब करेंगी, इसका जवाब अब तक नहीं दिया. गुल्की को टीवी पर 'मैडम सर' के अलावा 'नादान परिंदे घर आजा', 'पिया रंगरेज' और 'पिया अलबेला' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.