एंड्रॉयड फोन में खास फीचर जिससे डिस्प्ले पर दिखता है सब कुछ , कैसे आइये जानते है......
स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, इसमें पर्सनल डेटा से लेकर बैंक की लॉगइन डिटेल्स आदि तक शामिल होती है. इसके हैक होने पर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
आज हम आपको एक खास जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनका मोबाइल कौन चला रहा है.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक खास फीचर है, जिसकी मदद से आप हैकर्स या अन्य कोई आपकी बातों को चोरी छिपे सुन रहा हैं, तो उसका पता लगा सकते हैं.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कैमरा या माइक को चलाते हैं, तो टॉप राइट पर उसका एक मिनी आइकन बनकर आ जाता है. यह ग्रीन डॉट के रूप में भी आता है.
ऐसे में अगर कैमरा या माइक का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उसके बाद भी मोबाइल स्क्रीन पर ग्रीन डॉट या फिर कैमरा और माइक का मिनी आइकन नजर आता है, तो आप के ऊपर खतरा मंडरा रहा है.
आप ऐसे में तुरंत माइक और कैमरा को एक्सेस करने वाले ऐप्स का पता लगाएं. संदिग्ध ऐप नजर आने पर तुरंत उसको अनइंस्टॉल कर सकते हैं.
बता दें की इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन को Factory Data Reset भी कर सकते हैं. ऐसे में मोबाइल से कई गैर जरूरी ऐप अनइंस्टॉल हो जाएंगे.
मोबाइल को सिक्योर रखने के लिए जरूरी है कि अपने मोबाइल ऐप की परमिशन आदि रेगुलर बेसिस पर चेक करते रहें. कोई भी संदिग्ध ऐप नजर आने पर उसे ब्लॉक कर दें.
हैकर्स ऐसी ही किसी तकनीक का इस्तेमाल करके आपकी बैंक डिटेल्स आदि चोरी कर सकते हैं. इसके बाद वे आपके बैंक अकाउंट में सेंधमारी करके उसमें से लाखों रुपये लूट सकते हैं.