टेलीविजन एक्ट्रेस अनेरी वजानी के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आया है.

एक्ट्रेस का नया गाना 'शहर में बेवफा' रिलीज हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस को चोट लग गई थी, जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे लेकिन अब वो फिट हैं और 'शहर में बेवफा' गाने से छा चुकी हैं.

इससे पहले अनेरी ने 'अनुपमा' शो में मलविका का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीता था.

पर अच्छी एक्टिंग करने के बावजूद बीच में ही उनका रोल खत्म कर दिया गया एक्ट्रेस को लेकर खबरें आईं कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था.

अब एक्ट्रेस ने NBT को दिए इंटरव्यू में शो छोड़ने की वजह बताई है,उन्होंने कहा कि उन्हें शो से निकाला नहीं गया था, बल्कि उनका रोल खत्म हो चुका था.

उन्हें शो में जितना एक्ट करना था,वो पूरा हो चुका था इसलिए शो में रहने का कोई मतलब नहीं था.

अनेरी का कहना है कि उन्हें शो छोड़ने का मलाल नहीं है. उन्हें उनके रोल के लिए याद किया जाता है.

अनेरी ने आगे कहा इससे अच्छा शायद ही कुछ होगा. रोल बड़ा हो ना हो, एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि फ्रेश रहने के लिए वो काम से ब्रेक लेती हैं.

एक्ट्रेस लाइफ को लेकर ज्यादा तनाव नहीं लेती हैं,जिंदगी को खुलकर जीने में विश्वास रखती हैं.