RAIPUR CRIME: Volleyball players returning from birthday party molested and beaten up, video goes viral

RAIPUR CRIME : बर्थडे पार्टी से लौट रही वॉलीबॉल खिलाड़ियों से छेड़छाड़ और मारपीट, वीडियो वायरल

Featured जुर्म

RAIPUR CRIME : बर्थडे पार्टी से लौट रही वॉलीबॉल खिलाड़ियों से छेड़छाड़ और मारपीट, वीडियो वायरल

RAIPUR CRIME : रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव घाट इलाके में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। बर्थडे पार्टी से लौट रही वॉलीबॉल खिलाड़ी युवतियों से पहले छेड़छाड़ की गई और जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने युवतियों से मारपीट की और एक युवती की उंगली पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

RAIPUR CRIME : घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी वारदात और हमले की गंभीरता साफ तौर पर देखी जा सकती है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवतियां बिलासपुर और कोरबा जिलों की रहने वाली हैं और वॉलीबॉल की खिलाड़ी हैं। वे महादेव घाट क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी से लौट रही थीं, तभी रास्ते में बदमाशों ने छेड़खानी शुरू की। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और एक युवती को धारदार हथियार से घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।