Fire in Rajkot Game Zone:

BREAKING: ऐसी क्या मज़बूरी: पति, पत्नी सहित दो बच्चों का फंदे पर लटका मिला शव, जानिए वजह

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG NEWS : जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया ,जब यहाँ एक ही परिवार के पति ,पत्नी सहित दो बच्चों का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है की यहाँ फाँसी के फंदे पर लटककर एक ही परिवार के चार लोगों ने जान दी। जिसमें दो बच्चें भी शामिल है। घटना जशपुर सम्हार बहार की बीते रात की बताई जा रही है। दिल झकझोर देने वाली इस घटना को जिस किसी ने भी देखा और सुना उसकी आँखें नम हो गयी।इधर लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है।

CG NEWS : जानकारी के मुताबिक जशपुर के सम्हार बहार के झूमरा बस्ती निवासी पहाड़ी कोरवा समुदाय के एक ही परिवार के चार लोगों ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिसमें दो बच्चें शामिल है। घटना बगीचा थाना इलाके का बताया जा रहा है। वहीं मृतकों में पति ,पत्नी और दो बच्चें शामिल है। परिवार ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिरहाल कारण अज्ञात है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की हर एंगल से जांच शुरु कर दी है।