CG NEWS: Vegetable carriers were carrying ganja worth Rs 36,53,100 hidden under crates, police caught them

CG NEWS: सब्जी ले जाने वाले कैरेट के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 36,53,100 का गांजा, पुलिस ने दबोचा

Featured जुर्म

CG NEWS: सब्जी ले जाने वाले कैरेट के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 36,53,100 का गांजा, पुलिस ने दबोचा

CG NEWS: रायपुर/राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सागर, मध्य प्रदेश से फरार खरीददार काले बहाद्दुर सोनी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई ए.एन.टी.एफ. (नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने की.

CG NEWS: पुलिस ने इससे पहले 30 मार्च 2025 को बोरतलाव थाना क्षेत्र के बिरे पुलिया, चांद-सूरज मेन रोड पर नाकाबंदी के दौरान बोलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634) से 243.54 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया था. गांजा सब्जी के खाली कैरेट के नीचे छिपाकर ओडिशा से मध्य प्रदेश के सागर ले जाया जा रहा था. इस मामले में दो आरोपियों, दिलावर अली और संतोष पाल, को गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से गांजा, वाहन और चार मोबाइल फोन सहित कुल 41,64,100 रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी. प्रकरण में धारा 20(बी)(ii) ग, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के मुताबिक खाली गांजा की कीमत 36,53,100 रूपए आंकी गई है.

CG NEWS: पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में गठित टीम ने इंड-टु-इंड कार्रवाई करते हुए मुख्य खरीददार काले बहाद्दुर सोनी (34 वर्ष, निवासी शिवाजी वार्ड, सागर, मध्य प्रदेश) को सागर से गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

CG NEWS: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर और राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई. सायबर सेल और बोरतलाव थाना पुलिस की टीम में सउनि सुमन कर्ष, अमित सोनी, जोगेश राठौर, जीवन ठाकुर, परिवेश वर्मा और आदित्य सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. प्रकरण की जांच जारी है, और तस्करी में शामिल अन्य अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.