CG NEWS: A youth was attacked with sticks and axe for not giving way, Congress posted a video and wrote – BJP's Jungle Raj

CG NEWS :साइड न देने पर युवक पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर लिखा – भाजपा का जंगलराज

Featured जुर्म

CG NEWS :साइड न देने पर युवक पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर लिखा – भाजपा का जंगलराज

CG NEWS :सक्ती. रोड में साइड न देने पर कुछ लड़कों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से युवक पर हमला कर उसे अधमरा छोड़ दिया. यह घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के सकर्रा गांव की है. कांग्रेस ने युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि यहां भाजपा का जंगलराज चल रहा है. इधर प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट सहित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

CG NEWS :ग्राम सकर्रा निवासी प्रार्थिया श्याम भाई साहू ने मामले की रिपोर्ट मालखरौदा थाने में दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उसके पति खगेन्द्र साहू का देहांत दिसंबर 2014 में हो गया है. घर में बड़ा लड़का जशवंत साहू, छोटा लड़का भूपेन्द्र साहू रहते हैं. 23 जून 2025 को छोटा लड़का भूपेन्द्र साहू दोपहर 2 बजे खाना कर रोड तरफ टहलने जा रहा हूं कहकर घर से निकला था. इस दौरान पड़ोस का लड़का मुनु साहू मोबाइल में फोन कर बताया कि तुम्हारे लड़के भूपेन्द्र साहू के साथ कुछ युवकों ने लाठी-डंडे से मारपीट की है. कुल्हाड़ी से भी हमला किया है. भूपेंद्र रोड किनारे पड़ा है.

CG NEWS :युवक की मां तुरंत घटना स्थल पहुंची तो देखा वहां पर भीड़ लगी थी. भूपेन्द्र बेहोशी हालत में खून से लतपथ पड़ा था और बातचीत नहीं कर रहा था. भीड़भाड़ में कुछ लोगों ने ग्राम कटारी का सुनील चन्द्रा एवं उसके दो अन्य साथी द्वारा पुरानी घटना साइड न देने की बात को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए प्राणघातक हमला करने की बात बताई. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.

CG NEWS :मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. पुलिस ने आरोपियों को ग्राम फरसवानी एवं कटेकोनी थाना डभरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों का नाम युगल किशोर चंद्रा, शशि चंद्रा और सुनील चंद्रा है. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया. आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. वहीं घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.