CG NEWS :रायपुर के व्यापारी का 10 किलो सोना पकड़ा गया, फिर कमीशन लेकर छोड़ दिया गया: खैरागढ़ में TI, SI समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
CG NEWS :छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के गातापार इलाके में शनिवार रात एक बड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 10 किलो कच्चा सोना बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 करोड़ 20 लाख रुपए है। लेकिन आरोप है कि जांच के बाद पुलिसकर्मियों ने कमीशन लेकर कार को छोड़ दिया।
CG NEWS :मामला सामने आने के बाद खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू, एसआई नंदकिशोर वैष्णव और प्रधान आरक्षक तैजान ध्रुव को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
CG NEWS :जांच में यह खुलासा हुआ है कि सोना महाराष्ट्र से लाया गया था और मध्यप्रदेश होते हुए गातापार के जंगलों के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया। इसका अंतिम ठिकाना रायपुर बताया जा रहा है, जहां एक स्थानीय व्यापारी को यह सोना पहुंचाना था।
CG NEWS : जब कार को चेकिंग के दौरान रोका गया, तो उसमें सवार लोगों के पास सोने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। कार को चेक पोस्ट पर कई घंटे रोके रखा गया। इसी बीच कुछ स्थानीय व्यापारी वहां पहुंचे। इसके बाद थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए बिना सिर्फ 2000 रुपए का चालान काटा और वाहन को जाने दिया।
CG NEWS : प्रारंभिक जांच में इस पूरे मामले में बड़े पैमाने पर लेन-देन की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब वाहन के नंबर और अन्य जानकारियों के आधार पर आगे की जांच कर रही है। मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।




