https://expose24.news/wp-content/uploads/2025/10/i.jpeg

!!Dussehra celebration with grand fireworks to be held in Birgaon on 2nd October!!

Featured जुर्म

//प्रेस विज्ञप्ति //
बीरगांव, रायपुर

!! 2 अक्टूबर को बीरगांव में होगा भव्य आतिशबाजी के साथ दशहरा उत्सव !!

बीरगांव दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री बेदराम साहू ने बताया कि हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार अधर्म पर धर्म भगवान श्री राम की ऐतिहासिक जीत का पर्व विजयादशमी हर साल की भांति इस वर्ष भी बीरगांव में भव्य आतिशबाजी के साथ विशालकाय रावण के पुतले का दहन कर दशहरा उत्सव मनाया जाएगा ,
दिनांक 02/10/2025 को विजयादशमी है जिसे लेकर पूरा देश उत्साहित रहता है , बीरगांव दशहरा उत्सव समिति लगातार पिछ्ले 20 वर्षो से आडवानी स्कूल मैदान बीरगांव पर भव्य विजयादशमी का आयोजन कराते आ रहा है इस वर्ष भी बीरगांव दशहरा उत्सव समिति पूरे उत्साह के साथ इस दशहरा उत्सव की तैयारी में लगा है, बीरगांव के इस रावण दहन को देखने लगभग 20 हजार लोग परिवार के साथ पहुंचते हैं, रावण के विशालकाय पुतले का दहन करने से पहले भव्य आतिशबाजी की जाती है जिसके लिए आन्ध्रप्रदेश के कलाकारो को बुलाया गया है दशहरा उत्सव की शुरूवात दोपहर 02 बजे से जसगीत झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद श्रीराम लीला का मंचन किया जायेगा फिर आतिशबाजी कलाकारो के द्वारा दशहरा मैदान पर नगरवासियों के मनोरंजन के लिए सांप- नेवला की लडाई, आकाशीय आतिशबाजी , जल प्रपात जैसे अनेक मनोरम आकाशीय व मैदानी हैरतअंगेज आतिशबाजी का आनंद नगरवासियों को देखने मिलेगी , दशहरा उत्सव के मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय मोतीलाल साहू जी विधायक रायपुर ग्रामीण, पूर्व महापौर अंबिका यदू जी, नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू जी मण्डल अध्यक्ष भागीरथी यादव जी, योगेश साहू जी, मालिकराम साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति आडवानी स्कूल बीरगांव व क्षेत्र के समस्त पार्षदगण जनप्रतिनिधि समाजिक पदाधिकारी वरिष्ठ नगरवासीओ के गरिमामय उपस्थिति मे रावण दहन उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन के संरक्षक व मार्गदर्शक डाॅ.ओमप्रकाश देवांगन प्रथम नगर पालिकाध्यक्ष बीरगांव, संरक्षक एवज देवांगन जी , संरक्षक भीखम देवांगन जी, वकिल साहब आदर्श देवांगन जी, डा. वेदप्रकाश देवांगन जी NKD हास्पिटल बीरगांव, अशोक मौर्य जी मां शारदा क्रेन सर्विस, नानक चन्द साहू जी, डोमेश देवांगन जी, विजय सरकार, संजू वर्मा युवा नेता, जितेन्द्र यादव, भागवत साहू, भाई रकशेल , कैलाश उईके, रजत साहू ,नन्हू दीवान ,विपिन चौबे, मिलन घृतलहरे , पार्षद अश्वनी चान्दरे आदि।
निवेदक- बेदराम साहू पार्षद व अध्यक्ष बीरगांव दशहरा उत्सव समिति