CG NEWS : रायपुर। सूदखोर तोमर बंधु मामले में आज राजधानी रायपुर में करणी सेना की महापंचायत का आयोजन हो रहा है। इसको लेकर संगठन के सैकड़ों सदस्य अलग-अलग जिलों से रायपुर पहुंचे हैं। महापंचायत से पहले पुलिस ने करणी सेना के कई पदाधिकारियों को थाने में बिठा लिया है।करणी सेना की इस महापंचायत में पुलिस पर कार्रवाई को लेकर आठ प्रमुख मांगें रखी गई हैं।
CG NEWS : राजपूत क्षत्रिय समाज की प्रमुख मांगें:
* थाना प्रभारी योगेश कश्यप को तत्काल निलंबित कर उन पर एफआईआर दर्ज की जाए। आरोप है कि उन्होंने रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर के साथ कस्टडी में अशोभनीय व्यवहार किया।
* सीएसपी राजेश देवांगन को भी निलंबित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाए।
* रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह को पदमुक्त कर उनके खिलाफ भी संवैधानिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाए।
* वीरेंद्र सिंह तोमर के साथ कथित मारपीट, सड़क पर घसीटने और अपमानजनक व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
* करणी सेना पदाधिकारियों पर दर्ज झूठे मामलों को समाप्त किया जाए।
* तोमर परिवार को हुए आर्थिक और मानसिक नुकसान की भरपाई दोषियों से करवाई जाए।
* करणी सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत पर दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए।
* सभी मामलों की जांच के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच समिति गठित की जाए।
CG NEWS : करीब से पुलिस महापंचायत पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।




