Cricket News

Cricket News: इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज, पढ़िए खबर

Featured खेल देश-विदेश

 

Cricket News: नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने 33 साल पहले कारनामा करके दिखाया था। श्रीलंका ने रविवार को आयरलैंड को 133 रनों की करारी शिकस्त देकर क्रिकेट विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के सुपर सिक्स चरण में प्रवेश किया।

Cricket News: श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने रविवार को इतिहास रच दिया है। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार तीन बार पांच विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। हसरंगा ने आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 क्वालीफाइंग मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

Cricket News: श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने जारी विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दौरान ये तीन पांच विकेट हॉल लिए। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 79 रन देकर पांच विकेट झटके। इससे पहले हसरंगा ने यूएई के खिलाफ 24 रन देकर 6 विकेट और ओमान के खिलाफ 13 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।

 

Cricket News: क्वालीफायर में श्रीलंका का दबदबा है क्योंकि उसने अब तक अपने तीनों ग्रुप मैच जीते हैं। इससे पहले वकार यूनिस ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 रन देकर 5 विकेट और फिर 16 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।

 

Cricket News: श्रीलंका ने रविवार को आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में आयरलैंड की उम्मीदें पस्त करते हुए 133 रन की बड़ी जीत दर्ज कर सुपर सिक्स चरण में क्वालीफाई किया। इस नतीजे से स्कॉटलैंड और ओमान ने भी सुपर सिक्स में स्थान पक्का कर लिया। दिमुथ करूणारत्ने ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए 103 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 325 रन बनाये।

 

READ MORE: congress district president : मुझसे पंगा लोगे तो जान से मरवा दूंगा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किसान की जमीन पर किया अवैध कब्जा, भाजपा बोली – कांग्रेसी गुंडे तुंहर द्वार” योजना!

 

Cricket News: करूणारत्ने ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान पर जीत के दौरान क्रमश: 52 और नाबाद 61 रन की पारी खेली थी। फिर वानिंदु हसारंगा (79 रन देकर पांच विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की जिससे आयरलैंड की टीम 192 रन पर सिमट गयी। हसारंगा ने तीसरी बार पांच विकेट झटके।

 

READ MORE: Arjun Kapoor Birthday: छैंया छैंया’ गाने पर Malaika Arora ने किया किलर डांस, Arjun Kapoor की बर्थडे पार्टी में, देखें वीडियो