CG Politics: Congress's meeting will not be stopped due to rain, Pilot said- Kharge and Rahul's message will reach the public in any case

CG Politics: बारिश से नहीं रुकेगी कांग्रेस की सभा, पायलट बोले– खड़गे और राहुल का संदेश हर हाल में पहुंचेगा जनता तक

Featured जुर्म

CG Politics: बारिश से नहीं रुकेगी कांग्रेस की सभा, पायलट बोले– खड़गे और राहुल का संदेश हर हाल में पहुंचेगा जनता तक

CG Politics: रायपुर: 7 जुलाई को साइंस कॉलेज मैदान में होने जा रही ‘किसान, जवान, संविधान’ सभा की तैयारियां तेज हो गई हैं। लगातार हो रही बारिश के बीच आयोजन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट खुद सभा स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

CG Politics: पायलट ने बारिश को बड़ी चुनौती मानते हुए पार्टी पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से बैठक की, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके। उन्होंने साफ कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और चाहे मौसम जैसा भी हो, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश जनता तक जरूर पहुंचेगा।

CG Politics: मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह आयोजन कांग्रेस की आगे की रणनीति तय करने वाला होगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और सत्ताधारी दल की लीडरशिप में भारी खींचतान है। जनता जिन उम्मीदों से बीजेपी को लेकर आई थी, वे पूरी नहीं हो रही हैं।