Realme Narzo N55: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना दमदार फ़ोन Realme Narzo N55 को 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की फर्स्ट सेल कल अमाजॉन पर ओपन हुई। सेल खुलते ही ग्राहकों ने भारी संख्या में फ़ोन की खरीददारी कर डाली। इस फोन की सेल Realme की वेबसाइट्स के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon.in पर उपलब्ध हैं। चीनी ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को खास तौर पर बजट यूजर्स के लिए पेश किया है।
Realme Narzo N55 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये हैं। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को Prime Black और Prime Blue कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं। इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो बेस वेरिएंट पर 500 और टॉप वेरिएंट पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर SBI और HDFC कार्ड से फोन खरीदने पर मिलेगा।
Realme Narzo N55: इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ LCD IPS डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 4G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलता है।
READ MORE: BOLLYWOOD WEB STORIES: इवेंट मेंएक दूसर के थामे पहुंचीं ये दोनों बॉलीवुड एक्ट्रेस हुई ट्रोल