रायपुर: राजधानी रायपुर के रावांभाठा क्षेत्र में नववर्ष के अवसर पर श्री तुलसी मानस परिवार के तत्वावधान में श्रीरामकथा मानस महोत्सव एवं मड़ई–मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 दिसंबर 2025, रविवार से 1 जनवरी 2026, गुरुवार तक रामायण मेला मैदान, वार्ड क्रमांक 14, ईएसआईसी हॉस्पिटल के पास किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ मानस पाठ का शुभारंभ होगा। चार दिनों तक विभिन्न जिलों से आए मानस परिवारों द्वारा रामचरित मानस का पाठ और गायन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन 1 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे रामायण विराम के बाद मड़ई–मेला का आयोजन किया जाएगा।
नववर्ष के मौके पर 1 जनवरी की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्मों की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका एवं लोक-जस गीत कलाकार अल्का चंद्राकर अपनी टीम के साथ “पुफुलवारी” की प्रस्तुति देंगी।
महोत्सव में बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, भिलाई सहित विभिन्न क्षेत्रों के मानस परिवार भाग लेंगे। आयोजन समिति ने नगरवासियों और श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
यह आयोजन श्री तुलसी मानस परिवार (पंजीयन क्रमांक 4908) एवं समस्त नगरवासी रावांभाठा के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप साह, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, कोषाध्यक्ष इतवारी साह तथा सचिव आनंद साह हैं। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार शामिल होने का सादर आमंत्रण दिया है।

विनीत: समस्त नगरवासी रावांभाठा
भगवताचार्य महादेव साहू, श्री मोहनलाल साहू, श्रीराम साहू, चिंताराम साहू, हरिचंद साहू, योगेश साह (पष्णु), मुकेश साह, दिनेश साहू, किशन साहू, हरिकिशन साह, ठाकुरराम साहू, रामाधीन निषाद, ताकेश्वर साहू, नागेश धीवर, मनीष साह, खेमराज साह, गोकुल साह, युवराज साहू, ठजीत साहू, प्रीतम साह, मिथिलेश साह, दुर्गेश वर्मा, लीलाराम निषाद, पुष्पराज साहू, पुरन साहू, भैय्याराम साहू, भुपेन्द्र यादव, भोली साहू, मोहित साह, पीयूष साहू, सुरेश साहू (बिजली मिस्त्री), लेखराम साह, सुरज साह, तरुण साह, उत्तम साह, राजेन्द्र यादव, लेखराम यादय, खुचीराम साह, जितेन्द्र साहू, हेमंत यादव, महेश निषाद, जीतेश साहू, चोवा निषाद, भुनेश्वर साहू, चुड़ामणी साह, मान्सु साह, देवेन्द्र धीवर, विकास साहू, गगन साहू, जीतेश यादव




