स्नेह जीवन ज्योति सामाजिक संस्था

स्नेह जीवन ज्योति सामाजिक संस्था की अच्छी पहल, तीजा पोला पर महिलाओं के लिए खेलकूद का भव्य आयोजन

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 


-स्नेह जीवन ज्योति सामाजिक संस्था की अच्छी पहल
-तीजा पोला पर महिलाओं के लिए खेलकूद का भव्य आयोजन
-स्नेह जीवन ज्योति सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू ने दी जानकारी

्नरायपुर। स्नेह जीवन ज्योति सामाजिक संस्था बाजार चौक सरोरा बीरगांव चौक रायपुर के द्वारा प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलकूद एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए तिजा पोला पर महिलाओं के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वृद्ध दाई और माताओं के करकमलों द्वारा किया गया।

इस प्रकार से हैं कार्यक्रम की रूप रेखा

स्नेह जीवन ज्योति सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सर्व प्रथम माता एवं बहनों के द्वारा नन्दी बैल की पूजा उसके बाद बहनों के लिए खेल का आयोजन किया गया। जिसमें मटकी फोड, फुग्गा फूलाना, चम्मच बांटी दौड़, रस्सी कूद, फुगड़ी, पोरा दौड़, खो-खो, कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन किया गया। आयोजन में विजेता एवं प्रतिभागी बहनों को सम्मान स्वरूप साड़ी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को बाजार चौक सरोरा, बीरगांव, रायपुर में किया गया।