Gold silver Rate : आज सबसे महंगी धातु सोने-चांदी की कीमतों में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सोने जहां 60 रुपये प्रति 10 पर कारोबार कर रहा है। वहीं 74 हजार रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। इन दिनों शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है। ऐसे में अपनों को सोना से अच्छा गिफ्ट और कुछ हो ही नहीं सकता है। सोना अपनों को और करीब लाने का एक बेहतर माध्यम भी हो सकता है। तो देरी बिल्कुल मत करिये।
Gold silver Rate : आपको बता दें कि सोना 999 24 कैरेट के प्रति 10 ग्राम 60382 रुपये पर करोबार कर रहा है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी 74179 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है।
999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम के सोने की रेट 60431 से 49 रुपये घटकर 60382 रुपये हो गया है। 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने भी 49 रुपये गिरकर 60189 से 60140 रुपये पर पहुंच गया है। 916 शुद्धता वाला सोना आज 55355 से 45 रुपये घटकर 55310 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
Gold silver Rate : 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45323 से 36 रुपये गिरावट क बाद 45287 पर पहुंच गया है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना 28 रुपये गिरकर 35352 रुपये से 35324 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का रेट आज 21 रुपये सस्ता होकर 74200 से 74179 रुपये पहुंच गया है।
READ MORE: सभी नगर निगमों में ऑनलाइन होगा नक्शा पास, मंत्री ने किया ऑनलाइन भवन अनुज्ञा सिस्टम शुरू