Maheshwari Yuva Mandal: माहेश्वरी युवा मंडल की वार्षिक आम सभा: अभिषेक माहेश्वरी ने बताया-साइबर अपराध का शिकार होने से कैसे बचा जा सके

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

Maheshwari Yuva Mandal: रायपुर: माहेश्वरी युवा मंडल की वार्षिक आम सभा 7 मई को माहेश्वरी भवन डुंडा में सभी सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई । बैठक की शुरुआत महेशवंदना के साथ की गई उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि अभिषेक माहेश्वरी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर सिटी/क्राइम) से चर्चा के साथ हुई. जिसमें उन्होंने बहुत ही विनम्रता से साइबर धोखाधड़ी के बारे में सदस्यों के सभी संदेहों को स्पष्ट किया और यह भी सुझाव दिया कि इस साइबर अपराध का शिकार होने से कैसे बचा जा सके।

 

 

Maheshwari Yuva Mandal
Maheshwari Yuva Mandal

Maheshwari Yuva Mandal: इस चर्चा के बाद माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष नीलेश मुँधड़ा एवं माहेश्वरी युवा मंडल (महिला समिति) की अध्यक्षा सीमा नथानी ने वहां क्रमश: अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और विगत वर्ष में मिले सभी सदस्यों के समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद दिया ।

 


Maheshwari Yuva Mandal: माहेश्वरी युवा मंडल के सचिव जयंत मोहता और महिला समिति की सचिव मीनाक्षी मूंदड़ा ने माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा विगत वर्ष में किए गए कार्यक्रमों का क्रमशः विवरण दिया। राज बागड़ी और नीना राठी ने वहां मौजूद सदस्यों को माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा किए गए आय और व्यय की वास्तविक जानकारी प्रदान की। चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए चुनाव अधिकारी के रुप में संपत काबरा, राजेश तपड़िया एवं सीए राजेश राठी को मंच सौंपा गया।

Maheshwari Yuva Mandal: मौजूदा अध्यक्ष नीलेश मुँधड़ा एवं सचिव जयंत मोहता को आम सभा में निर्विरोध अगले स्वर्ण जयंती वर्ष के लिए फिर से अध्यक्ष एवं सचिव बनाया गया । माहेश्वरी युवा मंडल (महिला समिति) के लिए श्रीनति रमा बागड़ी अध्यक्षा और श्रीमती ममता टावरी सचिव के रूप में चुनकर आई।इस कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्णा लाखोटिया द्वारा किया गया।

Maheshwari Yuva Mandal: कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेश मोहता,सीएस संजय मोहता, उज्जवल राठी, मयूर राठी, अंशुल लाखोटिया, गौरव बागड़ी,आशीष राठी, राजीव मुँधड़ा, रितेश मुंधड़ा, द्वारका लखोटिया, पंकज टावरी, मितेश तापडिया ,सतीश बागड़ी ,राहुल गोयदानी , नवीन बागड़ी ,मारुति काबरा, दीपक मुँधड़ा, राहुल केला, हर्ष राठी , गोपाल मोहता, किशन भट्टड,अनीरुद्ध बागड़ी, कुंदन भट्टड ,सीए अमित राठी, विदित राठी, शीलू राठी, सविता केला, नीलिमा लड्ढ़ा, वर्षा मुँधरा, आशा राठी, प्रीती राठी, शेव्ता राठी, निशा बागड़ी , शेव्ता हर्ष राठी एवं अन्य बहुत से सामाजिक सदस्य उपस्थित थे ।