TMKOC Update NEWS

TMKOC Update NEWS : हैरान कर देने वाली खबर, शो छोड़ने जा रही इस एक्ट्रेस ने लगाया गंभीर आरोप!

Featured देश-विदेश मनोरंजन

 

TMKOC Update NEWS : टीवी के चर्चित कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल यानी मिसेज रोशन सोढ़ी ने शो छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे बीते 2 महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रही हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर ने असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

TMKOC Update NEWS : दयाबेन यानी दिशा वननि ने सबसे पहले शो को अलविदा कहा था। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं लाया गया हैं। इसी बीच तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा ने भी किसी कारणवश शो को छोड़ दिया। लेकिन अब रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल यानी मिसेज रोशन सोढ़ी ने शो छोड़ दिया है।

TMKOC Update NEWS : रिपोर्ट्स के अनुसार, वे बीते 2 महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रही हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर ने असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका शो के लिए अंतिम शूट 7 मार्च को हुआ था।

TMKOC Update NEWS : रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जेनिफर 2 महीने से शूटिंग नहीं कर रही हैं। उनका शो के लिए अंतिम शूट 7 मार्च को हुआ था। दावा है शो के सेट पर सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने उनकी इंसल्ट की थी। तत्पश्चात, वे वहां से चली गई थीं। जेनिफर के अनुसार, उन्होंने शो छोड़ दिया है। इस वर्ष 6 मार्च को उन्होंने तारक मेहता शो के लिए अंतिम शूट किया था। वे कहती हैं- मुझे सेट छोड़ना पड़ा क्योंकि सोहेल रमानी और जतिन बजाज की ओर से मुझे बेइज्जत और अपमानित किया जा रहा था।

 

READ MORE: nursing exams: मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को दी एक और सौगात: बेसिक नर्सिंग की परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट, विद्यार्थियों को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क

 

TMKOC Update NEWS : जेनिफर ने बताया कि 7 मार्च को उनकी शादी की वर्षगांठ और होली थी। उन्होंने हाफ डे मांगा था। पहले से इंफॉर्म करने के पश्चात् उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ। सोहेल ने उन्हें बुरी तरह सेट से जाने को कहा। जतिन ने उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया। वे बोलती हैं- उन्होंने मुझ पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया। जेनिफर ने बताया कैसे 15 वर्षों में उन्होंने चीजों को इग्नोर किया। वे बोलती हैं- खून का घूंट पीकर मैंने चीजों को जाने दिया। मुझे प्रेग्नेंसी में शो छोड़ने को विवश किया था। मेरी सैलरी काटी। बता दे कि जेनिफर हल्ला बोल, एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी हैं।

 

READ MORE: Maheshwari Yuva Mandal: माहेश्वरी युवा मंडल की वार्षिक आम सभा: अभिषेक माहेश्वरी ने बताया-साइबर अपराध का शिकार होने से कैसे बचा जा सके