देवांगन समाज

रायपुर जिला देवांगन समाज के द्वारा रायपुर राज के रिक्त हुए पद पर नियुक्ति की घोषणा, रवि देवांगन बने कार्यकारी अध्यक्ष

राज्य-छत्तीसगढ़

 

रायपुर: रायपुर जिला देवांगन समाज (पं.क्र.30667) के अधीनस्थ संगठन रायपुर राज देवांगन समाज के वर्तमान अध्यक्ष पवन देवांगन जी ने अपने व्यक्तिगत कारणों के चलते एवं समाज में समय नहीं दे पाने के कारण अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था | जिससे रायपुर राज देवांगन समाज के अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था.

 

 

रिक्त पद को भरने के लिए हमारे रायपुर जिला के वरिष्ठ संरक्षक मेघनाथ देवांगन जी की अनुशंसा पर टिकरापारा, ब्राम्हणपारा, लाखेनगर के अध्यक्षो की व रायपुर जिला के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष की सहमति और रायपुर जिला के अध्यक्ष ईश्वरलाल देवांगन के आदेशानुसार रायपुर जिला के निर्वाचित सहसचिव रवि देवांगन जी को सामाजिक कार्य संचालन हेतु आगामी चुनाव संपन्न होने तक रायपुर राज देवांगन समाज का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।

 

 

अतः तत्काल प्रभाव से रवि देवांगन जी व उनकी टीम अपने अधिकार का उपयोग करते हुए पूरे रायपुर के 8 मण्डलो मे अपने संगठन का विस्तार कर सकेंगे और जिस मण्डल मे चुनाव संपन्न नहीं हुए हैं उस मण्डल का चुनाव कराएंगे या मनोनयन कर रायपुर जिला देवांगन समाज को, रायपुर राज देवांगन समाज का वोटर लिस्ट बनाकर सौपेंगे | इसके पश्चात रायपुर जिला देवांगन समाज, रायपुर राज का विधिवत चुनाव संपन्न करवाएंगे।