गेंद लाल राजपूत का निधन, 68 वर्ष के उम्र आकस्मिक निधन

राज्य-छत्तीसगढ़

 

नवागढ़/संजय महिलांग : नगर पंचायत नवागढ़ वार्ड नं 11 निवासी गेंद लाल राजपूत का 68 वर्ष के उम्र में आकस्मिक निधन 9/8/2023 को हो गया जिसका अंतिम संस्कार आज 10/8/2023 को शंकर नगर नवागढ़ स्थित मुक्ति धाम में किया जाएगा । वे किशोर कुमार राजपूत, मोहित राजपूत के पिता, स्वास्तिक, संस्कृति, संस्कार राजपूत के दादा थे।