RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: करोड़ों का लेन-देन, बैंकों में खाता खोलकर बड़े फर्जीवाड़े को दिया अंजाम, 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा..महादेव ऑनलाइन सट्टा एप में पैसा खपाने का संदेह..

जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। व्यक्तिगत दस्तावेजों का दुरूपयोग कर बैंकों में खाता खोलकर फर्जी तरीके से करोड़ो रूपयों का लेन-देन करने वाले 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा अलग-अलग लुभावने स्कीम बताकर लोगों को अपने झांसे में लेकर अपना शिकार बनाते थे । आरोपियान व्यक्तियों का व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त कर उनका बायोमेट्रिक मशीन में थम्ब लगवा लेते थे। आरोपियान व्यक्तियों के बिना जानकारी के उनके व्यक्तिगत दस्तावेज एवं नाम का उपयोग कर बैंको में खाता खोलवाते थे।

RAIPUR CRIME: बैंक खातों में अवैध तरीके से करोड़ों रूपयों का लेन-देन करते थे। रूपयों के लेन-देन में आरोपियों को कमीशन प्राप्त होता था । आरोपियों के द्वारा रूपयों के लेन-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की विस्तृत जांच की जा रही है । बैंक खातों में महादेव आॅनलाईन सट्टा एप के रूपयों का लेन-देन प्रतीत होने का संदेह हो रहा है । आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 336/23 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी-

01.संजू उर्फ संजीव भारद्वाज पिता श्रीराम भारद्वाज उम्र 32 साल निवासी एल.आई.जी 1254 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।

02.वैभव शुक्ला पिता बृजेश शुक्ला उम्र 26 साल निवासी देवेन्द्र नगर सेक्टर 03 शारदा शिशु मंदिर के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।

03.प्रशांत अग्रवाल पिता महावीर अग्रवाल उम्र 23 साल निवासी नारायणी कुंज चौबे कॉलोनी थाना आजाद चौक रायपुर।

04.रमेश अग्रवाल पिता गुजरमल अग्रवाल उम्र 61 साल निवासी आजाद चौक थाना के सामने लाल गंगा विहार मं.न. 34 थाना आजाद चौक रायपुर।

05.जीत मसराणी पिता दीपक मसराणी उम्र 25 साल निवासी म.नं. बी 110 गुलमोहर पार्क रामनगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।