बेमेतरा – महिला जिला देवांगन समाज बेमेतरा के तत्त्वाधान में “सावन महोत्सव” का आयोजन जिला मुख्यालय बेमेतरा में किया गया.सावन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ किया गया. कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसे कुर्सी दौड़,नृत्य,माला,लक्की ड्रा, सोलह श्रृंगार आदि खेल रखा गया था. जिसमे बेमेतरा जिले के चारो ब्लॉक बेरला, साजा, बेमेतरा,नवागढ़ सहित संपूर्ण जिले भर की महिलाओं ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लिये प्रथम स्थान सावन क्वीन श्रीमती गौरी देवांगन,लक्की ड्रा श्रीमती कल्याणी देवांगन रहे तथा सभी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया.
सावन महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती किरण देवांगन प्रदेश अध्यक्ष महिला देवांगन समाज ने कहा कि, हमें अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिये ताकि बच्चे शिक्षित होकर परिवार तथा समाज का नाम रोशन कर सके. प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीती देवांगन ने कहा कि,सावन महोत्सव में महिला शक्ति का सराहनीय योगदान रहा है जिसके लिये आप सभी बधाई के पात्र है ऐसे आयोजन से समाज में सक्रियता बढ़ती है.
जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता डिकेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि सावन महोत्सव में जिलेभर की महिलायों ने कार्यक्रम में भाग लेकर सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया है जिससे नई ऊर्जा का संचार हुआ है.उन्होंने कहा कि,हम सभी को समाज के सभी कार्यक्रमो में सक्रिय भूमिका निभानी होगी. जिला सचिव श्रीमती सरिता महेन्द्र देवांगन(अधिवक्ता) ने कहा कि जिला स्तर पर पहली बार “सावन महोत्सव” का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें महिला शक्ति ने उत्साह,उमंग के साथ सावन महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई है, ऐसे आयोजन से सामाजिक संगठन को मजबूती मिली है, निश्चित ही आप सभी के प्रयास से महिला संगठन नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी.
उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रीमति श्वेता डिकेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता), जिला सचिव श्रीमति सरिता महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) कोषाध्यक्ष श्रीमति मनीषा देवांगन, श्रीमति प्रीति देवांगन, श्रीमति किरण देवांगन,श्रीमति सीमा देवांगन, श्रीमति सुनीता देवांगन, श्रीमती गौरी देवांगन, श्रीमति गीता देवांगन, श्रीमति कल्याणी देवांगन, श्रीमति नीता देवांगन, श्रीमति रेणुका देवांगन,श्रीमति झमित देवांगन,श्रीमति नीलम देवांगन,श्रीमति मानबति देवांगन,श्रीमति भोजेश्वरी देवांगन, श्रीमति अंजुबाला देवांगन,श्रीमती गोमती देवांगन, श्रीमति बबिता देवांगन, श्रीमति चमेली देवांगन, श्रीमति रमा तरार,संतोषी देवांगन, श्रीमति सुखमनी देवांगन, श्रीमति शकुंतला देवांगन तथा जिले स्वजातिय जन उपस्थित रही.
आभार प्रदर्शन सचिव श्रीमति सरिता देवांगन ने किया.