नवागढ़/संजय महिलांग: 15 अगस्त के पावन अवसर पर ग्राम मोतिनपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के 65 टीमों ने भाग लिया।जिसमें से प्रथम घुड़सेना द्वितीय बेवरा तृतीय गोड़ही खुर्द चतुर्थ रामपुर ने ख़िताब अपने नाम किया।
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण रहा ममता मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब के सब जूनियर के बच्चे जिन्होंने सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता मे भाग लिया और छेत्र के बेहतरीन टीम अमलीडीह को हाफ टाइम तक पछाड़ते हुए 3 अंको से नन्हे बच्चों ने बढ़हत बनाये रखा और अनुभव का फायदा उठाते हुए अमलीडीह के खिलाडियों ने 14 वर्षिय टीम को हराकर सेकण्ड हाफ मे प्रवेश किया।
ममता क्लब के सब जूनियर के बच्चों की टीम में सूरज गहरे,गौरव निषाद,प्रज्ञान वर्मा,खिलेन्द्र निषाद,आर्यमान ध्रुव,सूरज पाल,प्रियांशु सिन्हा,ओमप्रकाश ध्रुव,गणेश यादव,विक्की यादव शामिल थे।इन नन्हे बच्चों ने समस्त ग्राम वासियों का दिल जीत लिया मोतीनपुर ग्राम वासियों ने बच्चों के प्रदर्सन से प्रभावित होकर खूब ईनाम दिए।