नवागढ़/संजय महिलांग: आधुनिक भारत की नींव रखने वाले, दूरदर्शी, शिक्षा और तकनीक का युग लाने वाले भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जन्मजयंती पर नवागढ़ राजीव गांधी चौक पर क पूजा अर्चना कर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया.
इस दौरान एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकरी उपस्थिति रहे साथ ही नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष ,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लॉरेंस प्रिंस डहरे, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अंशु केशरवानी , जिला महासचिव इमरान खान , युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष राजपूत,चंद्रशेखर, सतीश, नरेंद्र राजपूत,मुकेश जांगड़े, प्रशांत कोसले, आदित्य, जस्सी गिल, शाहनवाज,राजा चौहान, सिराज, यश, दिनेश, शिवम्, खेमराज भोला साहू, पवन, लालू, प्रमोद, खुबिराम चेतनिया, पंकज राजपूत, यशपाल, हर्ष राजपूत,विवेक नवरंग, अजित बंजारे , प्रीतम, संदीप वर्मा,अजय कुमार, मनेंद्र राजपूत एवं अन्य युवा साथी उपस्थिति रहे