CG Politics

CG Politics: रायपुर उत्तर की सीट बनी हाई प्रोफाइल: भाजपा नेत्री सावित्री ने नहीं लिया नामांकन वापस,पुरंदर की बढ़ी मुश्किलें

राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG Politics: रायपुर। उत्कल गाड़ा महिला महामंच की प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेत्री सावित्री जगत ने सोमवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ राजधानी के आकाशवाणी चौक काली मंदिर में पूजा अर्चना कर नामांकन दाखिल करने जिला निर्वाचन कार्यालय रैली निकालकर पहुंच नामांकन दाखिल किया था।

CG Politics: आपको बता दे की सावित्री रायपुर के हाई प्रोफाइल सीट उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है । लगातार सावित्री भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी बनाने हेतु मांग कर रही थी, परंतु भाजपा ने उत्कल समाज के नाम पर पैराशूट प्रत्याशी थोप दिया, जिससे समर्थकों में खासी नाराजगी थी । समर्थकों के कहने और वर्तमान राजनीतिक हालत को देखते हुए अंततः सावित्री ने निर्दलीय विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का निर्णय लिया, इससे जहा भाजपा प्रत्याशी की मुश्किले बढ़ने की संभावना है वही कांग्रेस को भी बड़ा झटका लग सकता है जो कल तक उत्कल गाड़ा समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करता रहा है।

CG Politics: श्रीमती जगत ने मीडिया से चर्चा में कहा की उत्कल समाज पहली बार एकजुट होकर अपने बीच से ही विधायक चुनकर विधानसभा भेजने को तैयार है। बता दे कि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में उत्कल गाड़ा समाज की बहुलता है और राज्य निर्माण के बाद लगातार समाज का शोषण हो रहा है, इसलिए समाज प्रमुखों से आशिर्वाद लेकर चुनावी मैदान में उतरी है ।

CG Politics: उत्कल समाज की हेमा सागर, संतोषी सोनी, पिंकी निहाल, मीरा बाग, आलिम विभार,प्रीती सागर, संजू बधेल, चंचला क्षत्रिय,आशा छतरी, अंजलि तांडी, गौतमा मेश्राम, इन्द्रा विभार, सविता विभार, रवीना जगत, अनीता ताड़ी ,सुमित्रा सिंह समेत हज़ारों समर्थको ने सावित्री को आशीर्वाद देकर चुनाव में सहयोग करने का आश्वासन दिया।