Prime Minister Narendra Modi:राजनांदगांव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगढ़ पहुंचे। जैन तीर्थ स्थल चंद्रगिरी पहुंकर पीएम मोदी ने जैन संत विद्यासागर महाराज के दर्शन किए। इसके बाद प्रधानमंत्री डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माता बम्लेश्वरी के दर्शन कर पूजन-अर्चन की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मौजूद थे।
Prime Minister Narendra Modi:प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान डोंगरगढ़ को सुरक्षा की दृष्टि से छावनी में तब्दील कर दिया गया। मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंच मार्ग को भी बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया। मंदिर क्षेत्र की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए। वहीं सुरक्षा कारणों से मंदिर क्षेत्र में मीडिया का प्रवेश निषेध किया गया। मां बम्लेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी, ट्रस्टी को छोड़ अन्य कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई।
Prime Minister Narendra Modi:बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया था। बतादें कि प्रधानमंत्री चार दिनों में चौथी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे।