Updated Car

Updated Car: market में आ गया 10-सीटर वाला कार, ग्राहकों की लगी भीड़, जानिए कीमत

Featured देश-विदेश बिजनेस

 

Updated Car: नई दिल्ली: अधिकतर लोगो ने 5, 6 या 7-सीटर कारों के बारे में ही सुना होगा लेकिन भारतीय market में 10-सीटर कार भी उपलब्ध है। Force ट्रैक्स क्रूजर का Updated वर्जन है। और इसमें बिलकुल भी आपको टैक्सी जैसे फीलिंग नहीं आएगी। आइये आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते है।

 

 

READ MORE: CG employees: अनियमित कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश, जॉइनिंग के एक साल बाद ही नौकरी से हटाया

 

Updated Car: 10 सीटर वाली कार का सीटिंग लेआउट

 

 

Updated Car: 10 सीटर वाली कार का सीटिंग लेआउट की बात करे तो इसमें ड्राइवर सहित 10 लोग बैठ सकते हैं. यानी, ड्राइवर के अलावा 9 लोग बैठ सकते हैं। इसकी लंबाई 5120mm, चौड़ाई 1818mm, ऊंचाई 2027mm, व्हीलबेस 3050mm और ग्राउंड क्लियरेंस 191mm है। इस कार का 3140 किलो वजन है।

 

 

READ MORE: BOLLYWOOD WEB : इस फेमस एक्ट्रेस से जुड़ा था धोनी का नाम, आगे क्यों नहीं बढ़ी लव स्टोरी?

 

Updated Car: 10 सीटर वाली कार के फीचर्स

 

10 सीटर वाली कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें Powerful डुअल एयर कंडीशनिंग, सेंट्रल लॉकिंग Power Window, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, बॉटल होल्डर और सामान रखने के लिए फोल्डिंग-टाइप लास्ट-रो Seat जैसे फीचर्स मिलेंगे हैं। व्हीकल का साइज बड़ा होने के कारण इसमें आसानी से बैठे सकते हैं।

 

Updated Car: 10 सीटर वाली कार का इंजन

 

Updated Car: 10 सीटर वाली कार का इंजन की बात करे तो इसमें इसमें 2.6 लीटर Diesel इंजन मिलता है। यह इंजन 91 Hp और 250 NM आउटपुट जनरेट करता है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी शुरुआती की 16.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

 

 

READ MORE: Gorella Pendra Marwahi News: प्रसिद्ध भूमाफिया संजय कुमार शर्मा व पूर्व वन विभाग परिक्षेत्र लिपिक का एक और काला कारनामा, शासकीय जमीन पर कब्ज़ा, क्या संरक्षण देने वालों पर होगी कार्रवाई