CG Politics: रायपुर। पूर्व कांग्रेस कैबिनेट मंत्री अरविंद नेताम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर विधानसभा चुनाव में हार का बड़ा आरोप लगाया है।
CG Politics: बता दें कि अरविंद नेताम ने कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव से पहले ही इस्तीफा दे दिया था और अपनी अलग सर्व आदिवासी समाज पार्टी बनाई थी।
CG Politics: साथ ही भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल भ्रष्टाचार के निव पर जो सरकार बनाना चाहते थे वो प्रदेश की जनता ने पूर्ण तरीके से धरा शाही कर किया है।
CG Politics: नक्सलवादी घटना पर अरविंद नेता ने कहा कि नक्सलवाद एक ऐसा गंभीर मुद्दा है जिस पर केंद्र सरकार को कठोरता पूर्वक कार्य करना चाहिए। साथ ही राज्य सरकार को समस्या से निपटने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए ।
CG Politics: आदिवासी मुख्यमंत्री को लेकर भी कहा कि प्रदेश में पहला आदिवासी मुख्यमंत्री भाजपा सरकार में देखने के लिए मिला जो कहीं ना कहीं भाजपा की एकता दर्शाता है। अभी कई बार आदिवासी मुख्यमंत्री के लिए मांग उठती रहे परंतु उसे मांग को भाजपा ने पूरा किया है।